घर
VICHAR
MAHMAAN
RAJNITY
Movie Story
KHEL
ETIHAAS
मैं और मेरा परिवार
SAMANYA GYAN
घरेलु उपचार
SHAKHSIYAT
छोटी कहानियां
अजीब
अलग
चारित्रिक शिक्षा
PASHU
BHARAT VISHV
SAVIDHAN
SHORT MEANING
JIV VIGYAN
KHOJ
मेरी यात्रा
हरियाणवी खोवा
COMPUTER
मेरे गीत
VIDAMBNA-- APNE VICHAR
दुर्लभ तस्वीरें - सामाजिक
हरियाणवी लोक गीत
इलाज और महत्वपूर्ण निर्णय ---
विडंबना - अपने विचार
बीमा - सारी जानकारी भारत देश मे
जाट
हिन्दू--सनातन धर्म
धर्म-- अनसुनी कहानियां।
खेती किसानी


PASHU

1. प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुअल्टी एनिमल एक्ट के अनुसार वज़न ढोने  वाले जानवरों में  घोड़े और भैंसे पर 900 किलो  से ज्यादा वज़न नहीं लादा  जा सकता.छोटे भैंसे  पर 500 किलो  और माध्यम  भैंसे पर 400 किलो  वज़न लादने  की अनुमति है. इससे ज्यादा लादने  वाले को 3 महीने की कैद हो सकती है.


2. किसी भी जानवर से 4 घंटे से ज्यादा काम नहीं ले सकते. हर 3 घंटे बाद जानवर को पानी और 6 घंटे बाद भोजन देना जरूरी है.


3. जख्मी जानवर से काम नहीं ले सकते. जब जानवर को आराम के लिए खड़ा किया जाता है तो ठेले या तांगे  को उसके शरीर से अलग करना जरूरी है.


4. जानवर को दिन में  75 किलोमीटर  से ज्यादा नहीं चला सकते.जानवर को काबू करने के लिए छड़ी पर नुकीली चीज़ नहीं लगी होनी चाहिए.


5. सर्कस आदि में करतब दिखाने  वाले जानवरों का पंजीकरण 'एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया' के पास होना  चाहिए.


6. मुर्गियों को उल्टा लटका कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना कानूनी जुर्म है.


7. जानवरों की पूंछ; कान; पंख; चोंच और टांग  काटने वाले को 3 महीने की कैद और 100 रूपये जुर्माना  हो सकता है.


8. दूध निकालने  के लिए 'ऑक्सीटोसिन' नामक  दवा के टिके  ( इंजेक्शन ) लगाने वाले को २ साल की कैद और १००० रूपये जुर्माना  हो सकता है.


9. मदारी और सपेरों को करतब दिखाने  और  जानवरों को कैद में  रखने पर 3 महीने की कैद और जुर्माना  हो सकता है.


10. जंगली पक्षियों या तोता और मैना को पिंजरे में  कैद या जंगली जानवरों का शिकार करने पर 6 साल की कैद व् 25000 रूपये तक जुर्माना  हो सकता है.


11. हाथियों को शादियों या जुलूस में  लेकर जाना भी गैर कानूनी है.


12. अगर कोई पालतू जानवर को जख्मी हालत में  घर से निकाल   देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 

 

Today, there have been 8 visitors (47 hits) on this page!
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free