घर
VICHAR
MAHMAAN
RAJNITY
Movie Story
KHEL
ETIHAAS
मैं और मेरा परिवार
SAMANYA GYAN
घरेलु उपचार
SHAKHSIYAT
छोटी कहानियां
अजीब
अलग
चारित्रिक शिक्षा
PASHU
BHARAT VISHV
SAVIDHAN
SHORT MEANING
JIV VIGYAN
KHOJ
मेरी यात्रा
हरियाणवी खोवा
COMPUTER
मेरे गीत
VIDAMBNA-- APNE VICHAR
दुर्लभ तस्वीरें - सामाजिक
हरियाणवी लोक गीत
इलाज और महत्वपूर्ण निर्णय ---
विडंबना - अपने विचार
बीमा - सारी जानकारी भारत देश मे
जाट
हिन्दू--सनातन धर्म
धर्म-- अनसुनी कहानियां।
खेती किसानी


खेती किसानी


दिमग -- खेत की दिमग या दिमग धतूरे - आक के रस के स्प्रे से खत्म हो जाती है। 
 

जमीन की जानकारी --

एक किले की लंबाई 40 करम और चौड़ाई 36 करम होती है।

 1. एक क्रम -- 5.5 फ़ीट               2. नौ क्रम का -- एक मरला         

 3.  बीस मरला -- एक कनाल 
 
 4. आठ  कनाल --- एक किला    5.  चालीस  क्रम गुणा में 5.5 फ़ीट -- 220 फुट एक किले की लंबाई।

 6.  छतीस  क्रम गुणा में 5.5 फुट --- 198 फुट किले की चौड़ाई।  

 7. किले का क्षेत्रफल -- 40 गुणा में 36 -- 1440           8. 1440 भाग में 9 करम -- 160 मरले। 

 9. 160 मरले भाग में 20 -- 8 कनाल। ( 20 मरले का एक कनाल ) 

 10. एक मरला में वर्ग फुट -- 272.25.          11.  एक मरला में गज़ -- 30.25 ( एक किले में 160 मरले )।

 11.  एक किले में गज़ -- 160 गुणा में 30.25 ---  4840 गज़। 

 जमीन का क्षेत्रफल निकालना हो तो -  यदि लंबाई चौड़ाई क्रम है तो दोनों की गुणा करो और 9 से भाग करो, मरले निकल आएंगे, इनको 20 से भाग करो तो कनाल निकल आएंगे।  यदि लंबाई चौड़ाई फुट में हो तो दोनों की गुणा करो और 272.25 से भाग करो मरले निकल आएंगे।
यदि लंबाई चौड़ाई इंच में हो तो दोनों की गुणा करो और 144 से भाग दो।


1: एक गज = 3 फूट
2: एक फलॉग = 220 गज
3: एक मील में 1760 गज,
8. फलॉग यानि 220*8 = 1760
4: एक कर्म = 66इंच
5: एक मर्ला = 272 वर्ग फूट
6: कर्म का दूसरा नाम = सरसाही
7: एक मर्ला में = 9 कर्म
8: एक कनाल में मर्ले = 20
9: एक एकड़ मे मर्ले = 160
10: एकड़ का दूसरा नाम = कीला
11: एक एकड़ में कनाल = 8
12: एक एकड़ में कर्म = 36*40= 1440 कर्म
13: एक कनाल में विसवासी = 240
14: एक मर्ले मे बिसवासी = 12
15: एक बिसवे मे बिसवासी = 20
16: एक बीघे मे बिसवे = 20
17: एक एकड़ मे बिसवे = 96
18: एक एकड़ मे बीघे = 4.8
19: एक कनाल में वर्ग मीटर = 505*8385
20: एक एकड मे वर्ग मीटर = 4046*7091
21:-एक बिलियन = एक अरब रुपये
22:एक फूट में = 30.48 सैंटीमीटर
23: एक गज मे मीटर = 0.9144
24: एक मीटर में इंच = 39.3708
25:-एक मील में किलोमीटर = 1.609
26: एक किलोमीटर मे = 0.32137227 मील
27: एक वर्ग किलोमीटर मे = 0391 वर्गमील
28: एक वर्ग मील में = 2.59 वर्ग किलोमीटर
29: एक सैंटीमीट र= 0.3937 इंच
30: एक मिलियन = 10लाख रुपय
31: एक मीटरिक टन = 10 किवंटल
32: पक्का या शाहजहानी बीघा एक एकड़ का
हिस्सा = 5/8
33: कच्चा बीघा एक एकड़ का हिस्सा = 5/24भाग
34: एक मीटर में इंच = 39.3701
35: 99 इंच के कर्मों से जो बीघा बनता है उसे = पक्का
या शाहजहानी बीघा कहते है
36: अगर एक कर्म 66 इंच का है तो एक बिसवे मे=15
बिसवासी होगें
37: 20 बिसवासों का एक विसवा बनें इसके लिये एक
कर्म = 57/157 इंच का हो
38: बकदर का अर्थ = एक विस्वे के वर्ग फुट है
39: अनुपात हमेशा एक निरोल = राशि होती है
40: कर्म का दूसरा नाम = गट्ठा
41: जरीब बनी होती है = लोहे की नर्म कड़ियों से
42: जरीब आमतौर पर कर्मों की होती है = 10 
43: 66 इंच कर्म वाली जरीब मे = 8कड़ियां होती है तथा इससे कम वाली इंच की
जरीब में = 7 कड़ियां होती है.

 

 

 

 


यह थी उस समय रियासतों की माप-तोल प्रणाली
 
रत्ती -           0.121225 ग्राम के बराबर होता है।
माशा -         0.97 ग्राम
तोला -         11.67 ग्राम
सेर -            933 ग्राम
पनसेरी -      4.677 किलोग्राम
मण -           8 पनसेरी के बराबर
 


( ऑर्गनिक खेती )  ---  

कैसे पूरी होगी खाद की यह जरूरत?

प्रो. साकेत कुशवाहा का कहना है फसल के लिए नाइट्रोजन जरूरी है. यूरिया में करीब 46 फीसदी नाइट्रोजन होता है. एक हेक्टेयर में 120 किलो नाइट्रोजन चाहिए यानी लगभग 300 किलो यूरिया. जबकि आर्गेनिक कंपोस्ट में नाइट्रोजन सिर्फ .05 फीसदी होता है. ऐसे में किसान इतनी खाद कहां से लाएगा, जबकि लोगों ने पशुओं को रखना कम दिया है.

किसान अपने खेतों में आमतौर पर सिर्फ यूरिया, फास्फोरस और पोटास डालता है जबकि सल्फर, आयरन और जिकं सहित 14 अन्य एलिमेंट की जरूरत होती है. जैसे सरसों की खेती में जिंक डालना चाहिए. किसान को ऐसी शिक्षा कौन देता है? अगर वो जरूरत के हिसाब से बैलेंस बनाकर रासायनिक खाद का इस्तेमाल करता तो खेती की इतनी भयावह स्थिति नहीं होती. इसलिए अब केंद्र सरकार स्वायल हेल्थ कार्ड बना रही है.

सरकार आर्गेनिक खेती करने की अपील भले ही कर रही हो लेकिन किसानों को यह डर है कि अगर हम रासायनिक खादों का इस्तेमाल बंद कर देंगे तो प्रोडक्शन घट जाएगा. यह चिंता कुछ कृषि वैज्ञानिकों की भी है. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD) ने भारत व चीन में किए गए अध्ययनों के आधार पर इस बात की पुष्टि की है कि जैविक खेती अपनाने से किसानों की आय में काफी बढ़ोत्तरी होती है. प्रमाणिक जैविक उत्पाद का बाजार में अच्छा दाम प्राप्त किया जा सकता है. नेशनल सेंटर ऑफ आर्गेनिक फार्मिंग ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है.

जैविक खेती से जुड़ी चुनौतियां ---

एग्रीकल्चर ( Agriculture ) इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर साकेत कुशवाहा कहते हैं कि भारत जैसे देश जहां पर 130 करोड़ लोग रहते हैं, वहां ऑर्गेनिक खेती किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि ऐसी खेती में उत्पादन घटने की बड़ी संभावना रहती है. ऐसे में खाद्यान्न की जरूरत कैसे पूरी होगी, जबकि हमारी जोत घटती जा रही है. दूसरी चुनौती यह है कि जैविक खेती का बाजार क्या गांवों में मिलेगा? क्या जैविक उत्पादों को गांवों से शहरों तक लाने का कोई इंतजाम है?

कुशवाहा के मुताबिक जैविक उत्पाद दो से तीन गुना महंगे होते हैं, इसलिए इसे उन्हीं जगहों पर बेचा जा सकता है जहां की परचेज पावर अच्छी है. हालांकि सच्चाई यह भी है कि जैविक उत्पाद के इस्तेमाल से मेडिकल पर खर्च कम हो जाएगा. किसान के लिए चुनौती यह है कि वो इतनी जैविक खाद कहां से बनाएगा. कुशवाहा के मुताबिक सरकार यह कर सकती है कि हर किसान को 25 फीसदी खेती पारंपरिक तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित करे. जब किसानों को इससे फायदा मिलने लगेगा तो वो खुद धीरे-धीरे ऐसी खेती बढ़ाने लगेंगे. आज भी कुछ किसान अपने लिए बिना खाद वाला प्रोडक्ट तैयार करते हैं.

रासायनिक खाद और बंजर होती धरती ---

सीएसई ( सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट ) की स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरमेंट 2017 रिपोर्ट के मुताबिक, देश की करीब 30 प्रतिशत जमीन खराब या बंजर होने की कगार पर है. यह कृषि के लिए मूलभूत खतरा है. राजस्थान, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, नागालैंड, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में 40 से 70 प्रतिशत जमीन बंजर बनने वाली है.

दरअसल, देश को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूरिया का इस्तेमाल हरित क्रांति (1965-66) के बाद शुरू हुआ. लेकिन कृषि क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि जिस यूरिया को हम उत्पादन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं वह धीरे-धीरे हमारे खेतों को बंजर बना रही है.

इसके खतरे को समझने के लिए भारत ने नाइट्रोजन के आकलन के लिए साल 2004 में सोसायटी फॉर कन्जरवेशन ऑफ नेचर (एससीएन) की स्थापना की. इससे जुड़कर करीब सवा सौ वैज्ञानिकों ने इंडियन नाइट्रोजन असेसमेंट नामक एक रिपोर्ट प्रकाशित की. जिसमें इसके दुष्परिणाम बताए गए हैं.

इसलिए अब सरकार किसानों को जैविक खेती की ओर लौटने की अपील कर रही है. ऐसी खेती करने वालों को आर्थिक मदद भी दे रही है. लेकिन किसान इसके लिए फिलहाल तैयार नहीं दिखते. आम किसानों में इस बात की चिंता है कि अगर वो रासायनिक खाद कम कर देंगे तो क्या अनाज और सब्जियां का उत्पादन पहले जैसा रह पाएगा?

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में भूगोल विभाग के प्रमुख रहे प्रो. केएन सिंह कहते हैं जैविक खेती करने में चुनौतियां बहुत हैं. लेकिन हमें अंतत: अपनाना इसे ही पड़ेगा, क्योंकि रासायनिक खाद और कीटनाशक न सिर्फ हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि पर्यावरण के लिए भी खतरा है. हरित क्रांति आधारित खेती में जो गेहूं-चावल की प्रजातियां हैं वो ज्यादा पानी और खाद पर निर्भर हैं. इससे जमीन बंजर होने का खतरा बढ़ रहा है.

मध्य प्रदेश में आर्गेनिक खेती का सबसे ज्यादा रकबा है. यहां के कृषि विभाग ने पारंपरिक खेती के लाभ बताए हैं.

>> भूमि की उपजाऊ क्षमता में वृध्दि हो जाती है. सिंचाई अंतराल में वृध्दि होती है. रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होने से लागत में कमी आती है. उत्पादकता में वृध्दि होती है.

>> मिट्टी, खाद्य पदार्थ और जमीन में पानी के माध्यम से होने वाले प्रदूषण में कमी आती है. बीमारियों में कमी आती है.

सिक्किम --- सौ  फीसदी आर्गेनिक स्टेट ---

सिक्किम ने खुद को जनवरी 2016 में ही 100 फीसदी एग्रीकल्चर स्टेट घोषित कर दिया था. उसने रासायनिक खादों और कीटनाशकों को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया. एपीडा (APEDA) के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस छोटे से प्रदेश ने अपनी 76 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को प्रमाणिक तौर पर जैविक कृषि क्षेत्र में बदल दिया है.

इस राज्य ने यह खिताब यूं ही नहीं पाया है. उसने सिक्किम राज्य जैविक बोर्ड का गठन किया. सिक्किम आर्गेनिक मिशन बनाया. आर्गेनिक फार्म स्कूल बनाए. ‘बायो विलेज’ बनाए. वर्ष 2006-2007 आते-आते केंद्र सरकार से मिलने वाला रायानिक खाद का कोटा लेना बंद कर दिया. बदले में किसानों को जैविक खाद देना शुरू किया. किसानों को जैविक बीज-खाद उत्पादन के लिए प्रेरित किया.

केंद्र सरकार ने आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही अपनी योजनाओं के लाभ का मूल्यांकन करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्टेंशन मैनेजमेंट से एक अध्ययन करवाया है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक, इसके सकारात्मक परिणाम हैं. उत्पादन लागत में 10 से 20 तक तत्काल कमी आती है. लागत में कमी के कारण आमदनी में 20-50 फीसदी तक वृद्धि होती है. जनजातीय, वर्षा सिंचित, पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में जैविक क्षेत्र में वृद्धि की बहुत गुंजाइश है. इस रिर्पोट का जिक्र लोकसभा में एक सांसद के सवाल के जवाब में किया गया है.

>  2017-18 में हमने 4.58 लाख मीट्रिक आर्गेनिक उत्पाद एक्सपोर्ट किए. इससे देश को 3453.48 करोड़ रुपये मिले.

>>  भारत से जैविक उत्पादों के मुख्य आयातक अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, इजरायल, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, न्यूजीलैंड और जापान हैं.

कैसे मिलता है जैविक खेती का सर्टिफिकेट ---

जैविक खेती प्रमाण पत्र लेने की एक प्रक्रिया है. इसके लिए आवेदन करना होता है. फीस देनी होती है. प्रमाण पत्र लेने से पहले मिट्टी, खाद, बीज, बोआई, सिंचाई, कीटनाशक, कटाई, पैकिंग और भंडारण सहित हर कदम पर जैविक सामग्री जरूरी है. यह साबित करने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री का रिकॉर्ड रखना होता है. इस रिकॉर्ड के प्रमाणिकता की जांच होती है. उसके बाद ही खेत व उपज को जैविक होने का सर्टिफिकेट मिलता है. इसे हासिल करने के बाद ही किसी उत्पाद को ‘जैविक उत्पाद’ की औपचारिक घोषणा के साथ बेचा जा सकता है. एपिडा ने आर्गेनिक फूड की सैंपलिंग और एनालिसिस के लिए एपिडा ने 19 एजेंसियों को मान्यता दी है.

आर्गेनिक फार्मिंग और उसका बाजार  ---    

>> इंटरनेशनल कंपीटेंस सेंटर फॉर आर्गेनिक एग्रीकल्चर (ICCOA) के मुताबिक भारत में जैविक उत्पादों का बाजार 2020 तक 1.50 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा हासिल कर लेगा.

>> केंद्रीय आयात निर्यात नियंत्रण बोर्ड (एपीडा-APEDA) के मुताबिक भारत ने 2017-18 में लगभग 1.70 मिलियन मीट्रिक टन प्रमाणिक जैविक उत्पाद पैदा किया.

जैविक खेती का बढ़ता दायरा ---

भारत में जैविक खेती की तरफ ध्‍यान 2004-05 में गया, जब जैविक खेती पर राष्‍ट्रीय परियोजना (एनपीओएफ) की शुरूआत की गई. नेशनल सेंटर ऑफ आर्गेनिक फार्मिंग के मुताबिक 2003-04 में भारत में जैविक खेती सिर्फ 76,000 हेक्टेयर में हो रही थी जो 2009-10 में बढ़कर 10,85,648 हेक्टेयर हो गई. उधर, केंद्रीय कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय करीब 27.70 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती हो रही है. इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी और राजस्थान सबसे आगे हैं.

>  स्वायल ( मिट्टी ) हेल्थ मैनेजमेंट के तहत निजी एजेंसियों को नाबार्ड के जरिए प्रति यूनिट 63 लाख रुपये लागत सीमा पर 33 फीसदी आर्थिक मदद मिल रही है.

>>  ऐसी खेती में कीटनाशक और रासायनिक खादों (Pesticides and Chemical Fertilizers) का इस्तेमाल नहीं होता.

>>  आखिर सरकार की इस अपील के पीछे क्या मकसद है. क्या रासायनिक खादों के अंधाधुंध इस्तेमाल से धरती की उर्वरा शक्ति कम हो रही है या फिर लोगों के खराब होते स्वास्थ्य ने चिंता बढ़ा दी है?

>  मिशन आर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट फॉर नॉर्थ इस्टर्न रीजन के तहत किसानों को जैविक इनपुट खरीदने के लिए तीन साल में प्रति हेक्टेयर 7500 रुपये की मदद दी जा रही है.
 

केंद्र सरकार ने जैविक खेती प्रमोट करने के लिए परंपरागत कृषि विकास योजना ( पीकेवीवाई ) बनाई है.पीकेवीवाई ( paramparagat krishi vikas yojana ) के तहत तीन साल के लिए प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है.

>>  इसमें से किसानों को जैविक खाद, जैविक कीटनाशकों और वर्मी कंपोस्ट आदि खरीदने के लिए 31,000 रुपये ( 61 प्रतिशत ) मिलता है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई के अपने पहले फुल बजट में ‘जीरो बजट’ खेती ( Zero Budget Farming ) का एलान किया. जीरो बजट खेती के तहत जरूरी बीज, खाद-पानी आदि का इंतजाम प्राकृतिक रूप से ही किया जाता है. इसके लिए मेहनत जरूर अधिक लगती है, लेकिन खेती की लागत बहुत कम आती है और मुनाफा ज्यादा मिलता है. दूसरी ओर, 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने किसानों से कैमिकल और पेस्टिसाइड का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी. उन्होंने 14.5 करोड़ किसानों से कहा कि एक किसान के रूप में हमें धरती मां को बीमार बनाने का हक नहीं है. दरअसल, उनका इशारा प्राकृतिक यानी आर्गेनिक फार्मिंग ( Organic Farming ) को बढ़ावा देने पर था.  





 

Today, there have been 22 visitors (62 hits) on this page!
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free